बगरू। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए हर कोई घरों में ही रह रहे हैं, क्योंकि उन्हें बच्चों को बाहर जाने से भी रोकना है, ऐसे में वे बच्चों के साथ बड़े भी क्वालिटी टाइम व्यतीत कर रहे हैं, बच्चे दिनभर पढ़ाई करने के बाद अपनी कला को निखारने की तरफ ध्यान दे रहे हैं, वे अपनी कला के जरिए प्रकृति को संजोये रखने के साथ स्वच्छता को बनाए रखने का संदेश दे रहे हैं, कस्बे के खातियो के मोहल्ला निवासी खुशी कवंर पुत्री रामकीशन सिंह इन दिनों अपनी टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई के साथ-साथ कस्बे की मुख्य सड़को पर पेंटिंग के लिए समय निकाल रही हैं खुशी पेंटिंग से कोरोना वायरस से बचने का संदेश भी दे रही हैं, खुशी कस्बे के मुख्य 8 स्थानो पर पेटिंग बना चुकी है, खुशी इस से पहले पुलिस, सफाई कर्मी, डाॅक्टर सहित अनेक कोरोना वारियर्स का स्वागत किया था, खुशी अपने स्वयं के गुल्लक तथा भेंट स्वरूप प्राप्त हुये पैसो से यह कार्य कर रही है, खुशी के इस कार्य की पूरे कस्बे में चर्चा का हो रही है
8 वर्षीय बालिका ने सड़क पर पेंटिग बना कोरोना वायरस से बचने का दिया संदेश