अंधड़-बारिश ने मचाई तबाही वर्षो पुराना बरगद का पेड़ दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति की डेयरी पर गिरा


बगरू। क्षेत्र में बुधवार देर शाम तेज अंधड़ व बारिश ने जमकर तबाई मचाई, कई जगहों पर दीवार गिर गई तो कहीं पेड़ धराशायी हो गए, कस्बे के समीप इंदोकिया गांव में अंधड़ से बड़ी संख्या में पेड़ टूट गए और हाईटेंशन लाइन के पोल भी गिर गए, गांव में 11 केवी लाइन टूट गई और बिजली के तारों सहित डीपी जमीन पर गिर गए, इससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई, अजयराजपुरा पंचायत में वर्षो पुराना बरगद का पेड़ दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति की डेयरी पर गिर गया, जिससे भवन क्षतिग्रस्त हो गया, स्थानीय सुरेन्द्र डागर व राकेश शर्मा ने बताया कि शाम करीब चार बजे अचानक तेज अंधड़ आया, उस समय डेयरी पर सचिव बनवारीलाल बावरिया व डेयरी अध्यक्ष जगदीश चलावरिया अंदर बैठे थे तभी धमाके के साथ बरगद के पेड़ का एक हिस्सा टूटकर डेयरी पर जा गिरा, गनीमत रही कि इस दौरान दूध लेकर आने वालों की भीड़ नहीं थी वरना बड़ा हादसा हो सकता था।