चाकसू उपखंड क्षेत्र के शिवदासपुरा थाना पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान शराब के ठेके बंद रहने से अवैध हथकढ़ शराब निकालकर बेचने की शिकायतों के मद्देनजर पुलिस थाना शिवदासपुरा ने लगातार अवैध हथकढ़ शराब निकालने वालों के खिलाफ कार्यवाही की है वही दिन में पुलिस थाना शिवदासपुरा की टीम के द्वारा गांव बगरिया सीतापुरा में हथकढ़ शराब की भटियो को नष्ट कर लगभग एक हजार लीटर वास् को नष्ट किया गया रात्रि में इसी क्रम में सूचना मिली की दिन में निकाली हुई अवैध हथकढ़ शराब को बेचने के लिए बुधराम मीणा पुत्र कैलाश मीणा निवासी ठाकुर की ढाणी गांव बगरिया ,पुलिस थाना शिवदासपुरा निवासी अपनी मोटरसाइकिल पर शराब बेचने के लिए जा रहा है जिस पर रात्रि में जाब्ता लगाकर अभियुक्त तस्कर बुधराम मीणा को एक बड़ी जरी केन अवैध हथकढ़ देसी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है उसकी मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है मुलजिम को कोर्ट में पेश कर न्यायालय से 2 दिन का पुलिस रिमांड के आदेश मिले हैं जिससे शराब तस्करी के बारे में पूछताछ की जायेगी और कौन-कौन व्यक्ति शराब तस्करी में लिप्त हैं और कहां-कहां सप्लाई हो रही है पुलिस थाना शिवदासपुरा की टीम ने लॉक डाउन के बाद लगातार अवैध हथकढ़ कच्ची शराब तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है इसी के तहत यह कार्यवाही की गई है पुलिस थाना की कार्यवाही अवैध हथकढ़ कच्ची शराब के विरुद्ध लगातार जारी रहेगी इस कार्रवाई में शिवदासपुरा थाना अधिकारी इंद्राज मारोडिया व थाना स्टाफ भी साथ में मौजूद रहा ।
अवैध हथकढ़ शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार