बगरू। सरकार ने 17 मई तक देश में लॉक डाउन बढ़ा दिया है, लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए रविवार की शाम को पुलिस व निर्भया स्क्वाड ने कस्बे भर में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से घरों में रहने की अपील की, इसके अलावा कस्बे में पुलिस के जवानों ने लोगों को समझाया कि इस बार लॉकडाउन का और सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूूरी तरह से तैयार है, लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को सख्त निर्देश दिया गया कि लॉकडाउन के दौरान किसी को भी सार्वजनिक स्थलों पर भीड़भाड़ लगाने और कोई कार्यक्रम आयोजित करने की इजाजत नहीं है, फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस जवानों ने कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए आवश्यक सामग्री की खरीदारी के दौरान मास्क लगाने और दूसरे व्यक्ति से निर्धारित दूरी बनाकर खड़े होकर सामान खरीदने की अपील की, जवानों ने लोगों को भरोसा दिलाया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए पुलिस प्रशासन आपकी सुरक्षा के लिए तैनात है, लॉकडाउन के दौरान लोगों की समस्या के समाधान के लिए पुलिस प्रशासन तैयार है।
इस दौरान बगरू थानाधिकारी बृजभूषण अग्रवाल सहित उनकी पूरी टीम का लोगों द्वारा बस स्टैंड पर पहुंचने पर स्वागत ने किया गया
बगुरु पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, ,दल का किया सत्कार, घरों में रहने की अपील