बगरू। समाज सेवी रवि कुमार सिगदार की टीम ने परिंडा अभियान का शुभारंभ किया है, रवि कुमार सिगदार ने बताया कि अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा मंदिरों, सार्वजनिक स्थलों पर व तहसीलों में परिंडे बांधे जाएंगे, अभियान के ज्ञानेन्द्र सिंह चंदावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भांकरोटा थाना परिसर व धावास, दहमीकलंा, ठीकरीया आदि स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए परिंडे बांधे।
कैप्सन- परिंडा बाधते हुये।02
बेजुबाँ पक्षियों के लिए परिंडा अभियान शुरू