फागी। ग्राम पंचायत मोहब्बतपुरा के बुथ संख्या 25 में भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से प्रधानमंत्री राहत कोष में 5100 भिजवाऐ। यह राशि रामअवतार प्रजापत की पहल पर ग्रामवासियों ने पंचायत समिति सदस्य कैलाश नागरवाल को प्रधानमंत्री राहत कोष में राशि जमा करवाने के लिए दी। साथ में सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस महामारी से लड़ने का संकल्प लिया और आमजन से अपील की कि सब को घर पर ही रहना क्योंकि इस महामारी का बचाव ही उपाय है। इस दौरान उपसरपंच दशरथ सिंह, लालाराम, नवरत्न माहेश्वरी, रघुनंदन शर्मा, दिनेश आर्यन, रामअवतार प्रजापत, मोतीलाल बैरवा, गोपाल सिंह, शंकरसिंह, कालूराम गुर्जर, ताराचंद, कैलाश, मुकेश सिंह, महेंद्र सिंह, शशिकांत शर्मा, रामस्वरूप जांगिड़ आदि उपस्थित रहे।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहत कोष में दी राशी