रेनवाल मांजी कस्बे के भामाशाह भैरूलाल खटीक ने बुधवार को कस्बे के जरूरतमंद लोगों को 250 किट प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ममता मेहरा के सानिध्य में वितरित किए। साथ ही भामाशाह भैरूलाल खटीक ने कोरोना महामारी में सेवा दे रही प्रधानाचार्या ममता मेहरा के साथ शिक्षकों का सम्मान किया। इस अवसर पर भामाशाह भैरूलाल खटीक, व्याख्याता भंवरलाल जांगिड़ के साथ में शिक्षक उपस्थित रहे। भामाशाह भैरू लाल खटीक इससे पूर्व भी जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरण कर चुके हैं। भामाशाह ने कहा कि आगे भी जरूरत पड़ी तो मैं इससे पीछे नहीं जाऊंगा और जरूरतमंदों की सेवा करूंगा।
भामाशाह ने 250 किट खाद्य सामग्री बांटी व कोरोना वायरर्स का किया सम्मान