जयपुर।उप जिला कलेक्टर जयपुर शहर जगत राजेश्वर ने बताया कि आज भारतीय वायुसेना द्वारा हेलीकॉप्टर से राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय पर चिकित्सा से संबंधित सभी कर्मियों पर पुष्प वर्षा की गई ।
इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक डॉ सुधांशु कक्कड़ के साथ समस्त अस्पताल के डॉक्टर, नर्स, वार्ड बॉय, टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट मौजूद थे।
सभी मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परिसर में खुले स्थान पर खड़े रहें। निश्चित समय पर भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर अस्पताल परिसर के ऊपर से गुजरे वह फूलों की वर्षा स्वास्थ्य कर्मियों के सम्मान में की। सांकेतिक सम्मान से सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों में खुशी की लहर उठी।
इस अवसर पर एस. एम. एस अस्पताल की इंस्टीटूट ऑफ रेस्पिरेटरी डिजीज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शीतु सिंह द्वारा सभी की तरफ से भारतीय वायु सेना का आभार व्यक्त किया। यह सम्मान भारतीय सेना द्वारा इस कोरोना युद्ध से लड़ने में प्रथम पंक्ति पर मोर्चा संभाले स्वास्थ्य कर्मियों के लिए किया गया व चिकित्सा कर्मियों को सभी देश वासियों की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया ।