चाकसू ।उपखंड क्षेत्र में पंचायत समिति विकास अधिकारी बृजेंद्र सिंह धाकड़ ने रविवार को गरूडवासी में खेल मैदान, तालाब खुदाई कार्यों का निरीक्षण किया ! वहीं निरीक्षण करते वक़्त मैट व श्रमिक सभी यथा स्थान पर मौजूद मिले वहीं साबुन , सैनिटाइजर ,मास्क भी श्रमिकों को दिए गए साथ में ग्राम विकास अधिकारी व कनिष्ठ सहायक को विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी के लिए पर्याप्त दूर-दूर छाया की जाए बैठने के लिए वह सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखा जाये , समय-समय पर मेडिकल टीम के द्वारा श्रमिकों की जांच भी करवाई जाये वहीं विकास अधिकारी जनता जल योजना का भी निरीक्षण किया व विकास अधिकारी ने बताया कि श्रमिकों को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जायेगी!
चाकसू विकास अधिकारी ने मनरेगा कार्यों का किया निरीक्षण