चाकसू के -चन्दलाई क्षेत्र में विश्वव्यापी कोराना महामारी के चलते गौ सेवा समूह के माध्यम से भामाशाहों एवं ग्रामीणों के सहयोग से लाँकडाउन में आर्थिक तंगी से जूझ रहे गरीब परिवारों को चिन्हित कर करीब 100 के लगभग परिवारों को खाद्य सामग्री के किट वितरण किये गए!इस अवसर पर गौ सेवा समूह के सदस्य शालू टेलर,विष्णु पंडा,जितेंद्र शर्मा, नवीन जैन, गणेश सैनी,महेश शर्मा, अभिषेक तंवर, दीपक शर्मा सहित ग्रामीण मौजूद रहे!सतीश जैन ने बताया कि राशन वितरण में सोशल डिस्टेन्सिंग का पूरा ध्यान रखा गया!
चन्दलाई में गौ सेवा समूह के द्वारा जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण