छात्र--छात्राएं कर रही है घर-घर जाकर सर्वे

 बगरू । वैश्विक महामारी कोरोना से देश विदेशों में तबाही मची हुई है  कोरोना के चलते  सभी लोग अपने घरों में  सुरक्षित महसूस कर रहे हैं  वही बगरू कस्बे के रिको में स्थित बालाजी सोनी नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्रा बगरू कस्बे के आसपास में स्थित सभी गांवों में जाकर गांव वासियो व क्षेत्रवासियों को कोरोना से बचाव के कार्य बताए जा रहे हैं सोनी ग्रुप के निर्देशक नमित सोनी ने बताया की सोनी नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राएं गांव-गांव में जाकर सर्वे कर गांव वासियों को हैंड वॉश मार्क्स सोशल डिस्टेंस आदि के बारे में गांव वालों को अवगत करवा रहे हैं सोनी हॉस्पिटल क्लीनिक हेड  विजेंद्र  सिंह ने कोरोना काल में छात्र-छात्राएं कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं