मालपुरा उपखंड के डिग्गी कस्बे में चोपड चौराहा स्थित दिलीप जैन की दुकान पर एंव दो अलग अलग जगह गौदामो पर टोक फूड स्पेक्टर मदन गुर्जर ने छापा मार कर की कार्यवाही करीब सुबह 10-11बजे से है कार्यवाही जारी किया लाखो रुपये का फूड पोइजन बरामद मौके पर डिग्गी पुलिस भी हैं मौजूद ।गोरतलब है कि करीब 2महिने पहले भी दिलीप जैन की दुकान पर लिया गया था सेंपल उसके बावजूद भी दिलीप जैन के हौसले थे बुलंद लाॅकडाउन की आड में बेच रहा था अवधि पार बिस्किट एवं कुरकुरे एवं अन्य सामग्री साथ ही छोटे दुकानदारो को करता था माल सप्लाई।डी एफ आई मदन लाल गुर्जर ने कि जिला कलेक्टर के आदेशो पर कार्यवाही
डिग्गी मैं फूड विभाग ने छापा मार कर की कार्यवाही ,लाॅक डाउन की आड में बेच रहा था एक्सपायर डेट माल।