शाहपुरा।कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है। ऐसे में ज्यादातर दुकानें बंद होने की वजह से कई लोगों को आवश्यक चीजों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। खासकर बालिकाओं,महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन सहित अन्य जरूरी चीजों की कमी से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में निकटवर्ती ग्राम बिदारा निवासी महिला हमारा सम्मान फाउंडेशन के विधिसलाहकार पूरणमल बुनकर ने शनिवार को गांव की बालिकाओं,महिलाओं को घर घर 144 पेकेट निशुल्क सेनेटरी पैड वितरण करने के साथ साथ महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूक भी कर रहे हैं। लॉकडाउन से नैपकिन की आपूर्ति बाधित
समाजसेवी पूरणमल बुनकर,संतोष कुमार ने बताया कि सेनेटरी पैड को सरकार ने 30 मार्च, 2020 को आवश्यक वस्तुओं के रूप में शामिल किया गया था,लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में यह समस्या गम्भीर है। गांव में जरूरतमंदों को निशुल्क राशन,मास्क आदि का वितरण कर रहें हैं। लॉकडाउन की वजह से गांव में सेनेटरी नैपकिन की आपूर्ति ना होने की वजह से बालिकाओं,महिलाओं को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में निशुल्क 144 पेकेट सैनिटरी नैपकिन वितरित किए गये।
उपस्वास्थ्य केंद्र एएनएम संतोष वर्मा ने बताया कि मासिक धर्म के समय स्वच्छता न रखने से महिलाओं के स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। महिलाओं के लिए साफ-सफाई रखना जरूरी है। सफाई रखना उनके परिवार के लिए भी बेहद जरूरी है। अगर सेनिटरी नैपकिन उन्हें नहीं मिलेंगे तो हाइजीन मेंटेन करना मुश्किल हो जाएगा। मासिक धर्म में पैड को ज्यादा समय तक इस्तेमाल करने से प्रजनन संक्रमण का खतरा रहता है। साथ ही एक बार इस्तेमाल किए हुए कपड़े को बार—बार धोकर इस्तेमाल करने से भी संक्रमण तेजी से फैलता है।
आगनबाड़ी आशा सहयोगिनी लक्ष्मी बुनकर ने कहा की सरकार को इस बात पर ध्यान देने की विशेष आवश्यकता है जो महिलाएं आर्थिक रूप से कमजोर तबके से हैं उन्हें दैनिक राशन के साथ-साथ निशुल्क सैनिटरी पैड भी वितरित करें। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार, हार्दिक वर्मा सहित बालिकाएं व महिलाएं उपस्थित थी।