दिल्ली@कोविड 19 के चलते लोगों एक उदासीन माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए सोशल डिस्टेन्स के रूल को पालन करते हुए आर्यन फिल्म प्रोडक्शन , अग्नीपथ , सुगंधा फाउंडेशन , स्वर्ण परिवार एवं एसोसिएट पार्टनर सारथी सोशल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा एवं न्यू मदर चाइल्ड केयर आदि सहित सभी के सहयोग से भारत के युवा आवाज़ों के लिए हुनर के *हुनरबाज* कार्यक्रम का आयोजन का आयोजन आर्यन मिश्रा , महेंद्र लूथरा श्रीमती कल्पना पांडे , नीलम सैनी , मनीष कुमार राय , मनस्वी त्यागी ,रोमी ,एवं पीयूष पंडित नितिन त्रिवेदी ,काजल कौशल सहित कई के सहयोग से किया जा रहा है । ऑनलाइन कार्यक्रम देश के उभरते हुए कलाकारों को इस लाँकडाउन में अपने घर पर ही बैठ कर अपने हुनर को दिखाने का अवसर प्रदान किया जाएगा सभी हुनरबाज़ों को आगामी कार्यक्रम में मंच प्रदान भी किया जाएगा। भारत के सुपरस्टार ऋषि कपूर एवं इरफान खान को इस कार्यक्रम के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी । देश के सभी होनहार को उनके हुनर को निखारने के लिए इस प्रतियोगिता में हमारे सुपरस्टार एवं अनुभवी कोरियोग्राफर सहित आदि लोगों द्वारा सभी हुनरबाजों को डांस और सिंगिंग के स्पेशल टिप्स भी दिए जाएंगे ताकि हुनरबाज़ो को अपनी कमियों को दूर करके खुद में एक उभरता हुआ हुनरबाज बनाने में आर्यन फिल्म प्रोडक्शन एवं सभी सहयोगी संस्था द्वारा उनके हुनर को निखारा जाए ताकि अपने हुनर से देश विदेश मैं अपना अपने देश का अपने मां बाप का नाम रोशन करें ऐसे हुनर को मिलेगी एक नई पहचान
हुनर के हुनर बाज ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन 3 मई से किया जा रहा है अगर आप मैं है हुनर तो अपनी वीडियो भेज कर अपने हुनर को दिखाए एवं हुनर के हूनरबाज का टाइटल पाएं
अपनी वीडियो 8383026706 पर भेज सकते हैं
घर में बैठकर ना होगा कोई बोर ना होगा कोई परेशान
आप सबके बीच आ रहे हैं हुनर के हुनर बाज को मिलेगी नई पहचान विशेष सहयोग के रूप में संजीव श्रीवास्तव ,नीरज अवस्थी अभय शुक्ला का विशेष योगदान एवं सहयोग प्रदान हो रहा है या जानकारी आर्यन मिश्रा आर्यन एम फिल्म प्रोडक्शन डायरेक्टर के द्वारा प्रदान की गई।
हुनरबाज को मिलेगा ऑनलाइन मंच , दिवंगत कलाकारों को दी जाएगी श्रद्धांजलि