जन्मदिन पर किया 35 यूनिट रक्त एकत्रित, एसडीएम गौरव मित्तल ने भी किया रक्त दान


  बारां।समर्पण ब्लड डोनर अन्ताना के तत्वावधान में जितेंद्र नागर के 27 वें जन्मदिन पर समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से 35  यूनिट रक्तसंग्रह हुआ। कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र नागर  एवं शिविर प्रभारी सुनील धाकड़ ने बताया है कि कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र नागर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने की एवं मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी अटरू गौरव गौतम एवं तहसीलदार सियाराम मीणा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और रक्तदान महादान को एक उत्कृष्ट मानवीय कार्य बताया। उपखंड अधिकारी गौरव मित्तल सहित निशा मर्मिट ने रक्तदान किया। समर्पण ब्लड डोनर कोर्डिनेटर विनय मीणा बिछालस ने बताया है कि कार्यक्रम में ओम कटारिया, चंदन नागर, दीपक सिंह, गोपी सेन, मोहित नागर, वीरेंद्र सिंह, विकास कटारिया ने रक्तदान में सहयोग किया ।ब्लड डोनर मोटिवेटर अनिल मर्मिट ने बताया है कि रक्त संग्रह हेतु सेनिटाइजर मोबाइल वैन ने डॉक्टर सौरव गुप्ता के नेतृत्व में रक्त संग्रह किया ।सभी रक्तदाताओं को एयू बैंक और रक्तकोष फाउंडेशन बारां की ओर से स्मृति चिन्ह् देकर सम्मान किया गया ।अंत में देवकिशन नागर, विजेन्द्र कटारिया,मुकेश कटारिया ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।