सांगानेर ।क्षेत्र में कोरना वैश्विक महामारी की चपेट में आने से मजदूर व गरीब को दो वक्त की रोटी का संकट आ गया है जिसके चलते सांगानेर निवासी डाॅ.बुद्धि प्रकाश बैरवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ भीमराव अम्बेडकर सामाजिक विकास संस्था राजस्थान व पूर्व पार्षद प्रत्याशी जब से लोक डाउन हुआ है तब से कांग्रेस नेता पुष्पेन्र्द भारद्वाज के सहयोग व निर्देशन में वार्ड 91 के किरायेदार मजदूर व जरूरतमंद लोगों को भोजन सामाग्री, हरि सब्जियां, मास्क व सेनेटाइजर वितरित कर रहे हैं।
जरूरतमंद की सेवा में जुटे हैं : डॉ झाड़ला