जरूरतमंदों को मुहैया करा रहे भोजन के पैकेट

बगरू। कोरोना वायरस महामारी पर रोक के लिए लगे देशव्यापी लॉकडाउन के तहत कस्बे में कोई गरीब, असहाय, मजदूर भूखा नहीं रहे, इसके लिए कस्बे के भामाशाह और समाजसेवी संस्था ऐसे लोगों को भोजन मुहैया कराने में जी-जान से जुटे है, कोरोना महामारी में जरूरतमंदों के लिए चलाई जा रही श्रीश्याम रसोई में श्री श्याम सखा युवा मण्डल द्वारा जरूरतमंदों के लिए प्रतिदिन की तरह शनिवार को 400 भोजन के पैकेट कस्बे के विभिन्न इलाकों में जरूरतमंदों, असहाय लोगों को में श्री श्याम सखा युवा मण्डल के मिक्का खंडेलवाल, राम सैनी, योगेश जैन, त्रिलोक घडिवाल, गलपत सैन, मनोज छीपा के सहयोग से वितरित किए गए। इसी क्रम में पद्मश्री रामकिशोर छीपा, रोशन छीपा 850 पैकेट प्रतिदिन व बगरू इण्डस्ट्रीयल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल व उनकी टीम की ओर से 500 पैकेट प्रतिदिन वितरित किये जा रहें है। 
युवाओं की टोली गायों को खिला रही हराचारा
युवाओं की टोली के पियुष मेड़तवाल, राहुल कुमावत, रामफूल चैधरी, दिपक बौल्या, विष्णु छीपा, शुभेन्द्र सिंह, द्वारा कस्बे में विचरण करने वाली गायों को 600 किलो हरा चारा खिलाया गया। युवा रोहित प्रजापत, सुरेश कुम्हार, नवल प्रजापत के द्वारा कस्बे में मास्क वितरित कर रहें है। 
कोरोना वॉरियर्स को अल्पाहार कराकर की हौसला अफजाई
युथ फाउडेंशन के विष्णु अग्रवाल के नेतृत्व में प्रतिदिन की तरह शनिवार को भी युथ फाउडेंशन के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन की ओर से बनाए गए चेकपोस्ट पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मी, होमगार्ड एवं सफाई कर्मियों सहित अन्य कर्मचारियों का सेनेटाईजर से हाथ साफ करवाए और इसके बाद नमकीन-बिस्किट का अल्पाहार कराकर उनकी कुशलक्षेम पूछी, साथ ही उनके कार्य की सराहना कर उनकी हौंसला अफजाई की, इस अवसर पर राहुल ताम्बी, विशाल मेड़तवाल, रवी शर्मा, राजेश नामा, अनुज खंडेलवाल उपस्थित थे।