फाउंडेशन सदस्य श्याम बिहारी शर्मा ने बताया कि प्रताप नगर स्थित के.एस. पैरेडाईज, एन आर आई में भोजन पैकेटों को तैयार करने का काम शुरू किया गया है।
इसी कढ़ी मे आज भी गत दिनों की भांति टीमों के माध्यम से सैंकड़ों भोजन पैकिटों का वितरण किया गया।
रोजाना की भांति आज भी अलग अलग टीम में शामिल श्री श्याम बिहारी शर्मा , श्री नरेश तिवारी, श्री भगवान सिंह , कजोड प्रजापति,हरिश,मोहित,सुनील,गोविंद,अत्तर सिंह ने मिलकर प्रताप नगर सेक्टर 16, 17, 18, 19 व 26 के विभिन्न ब्लाकों एवं द्वारकापुरी तथा जगतपुरा स्थित कोलोनीयो में भोजन पैकेटों को बांटने के कार्य मे सक्रिय भागीदारी निभाते हुये प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को घर-घर जाकर भोजन पैकेटों का वितरण किया।
इसके साथ ही पूरी टीम सदस्यों द्वारा सम्पूर्ण क्षेत्रवासियों को लाँकडाउन के दौरान सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की कढ़ाई से पालना करने, सभी को अपने घरों मे रहने, नियमित रूप से साफ सफाई करने का अनरोध किया जा रहा है। आवश्यकता पडने पर जरूरमंद लोगों को सेनेटाईजर व मास्क भी वितरित किये जाते है।
पार्षद द्वारा उपलब्ध करवाये जा रहे भोजन पैकेटों तथा मास्क के लिए समाजसेवा से जुड़े कार्यों की सभी क्षेत्रवासियों ने की सरहाना ।