फागी। उपखंड क्षेत्र ग्राम नीमेड़ा की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाखा ने भामाशाह द्वारा महामारी करोना वायरस की जंग में सतर्क रहकर ग्रामीणों जागरूक करते हुए सेवाओं मैं योगदान रहे कर्मवीर योद्धा राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निमेड़ा पर कार्यरत कर्मचारी डॉक्टर पूनम शर्मा अंबालाल जाट , ममता परिडवाल सूरजमल गुर्जर ,इंदर सिंह, माया देवी अर्चना तिवारी ग्राम पंचायत निमेड़ा के समस्त कर्मवीर योद्धाओं का सम्मान किया इस दौरान पर खंड सेवा प्रमुख बाबूलाल शर्मा खंड बौद्धिक शिक्षण प्रमुख महावीर प्रसाद सैनी , अरविंद जैन पंचायत सहायक महावीर प्रसाद अजमेरा अशोक तिवारी सूरज गुर्जर राजेश सैनी बीएसएफ सुरेश लोहार राम सहाय सैनी तेजस्वी शुभम सैनी इत्यादि उपस्थित रहे ।
कर्मवीर योद्धा स्वास्थ्य कर्मियों का किया सम्मान