कोरोना के योद्धाओं का आभार हमें आगे आने की जरूरत :जाजुन्दा


 दूदू।मौजमाबाद के समीप नहेरू  युवा मंडल मीरापूरा के अध्यक्ष शिवराज जाजुन्दा ने कोविड19 के लिए दूदू उपखंड के प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस महकमे के अधिकारी, कर्मचारी जो विश्वव्यापी कोरोना महामारी को हराने के लिए अपने घर परिवार, बच्चों को छोड़कर दूदू -फागी की जनता को इस महामारी से बचाने में लगे हुए हैं उनको हम  बारंबार प्रणाम करतें हैं ओर साधुवाद देते हैं।
 इस समय जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधियों का दायित्व अधिक होने से जनता के साथ मिलकर इस कोरोना विश्व महामारी को दूदू से भगाने में जनता का के साथ प्रशासनिक अधिकारियों का भी सहयोग करें। बेजुबाँ पक्षियों,व जानवरों की सेवा के लिए अपना दया वाला बढ़ा कर सेवा करने की इस घड़ी जरूरत है न कि एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाने की। हमें  हर जरूरत मंद की  सेवा मैं अपना हाथ बढ़ाने की  आवश्यकता  केे लिए विनम्र अपील की ।