बगरू। समाचार पत्र वितरकों का हौसला बढाने व इस विपदा के समय भी अपनी सेवा जारी रखने के चलते पद्मश्री रामकिशोर छीपा व रोशन छीपा द्वारा समाचार पत्र वितरक कॉरोना योद्घाओं का सम्मान किया गया, पत्रकार कमल कुमार जाॅगिड़, राधेश्याम नागा, महंत भगवानदास शर्मा, योगेश जैन, व समाचार पत्र वितरक गणेश छीपा, राकेश खीची, अंकित जैन, कुलद्विप मीणा का विश्व विख्यात बगरू प्रिंट दुपट्टा और तिलक लगाकर सम्मान किया गया व सभी पत्रकारों व वितरकों को कपड़े के 5-5 मास्क व 1-1 सेनेटाइजर देंकर सम्मानित किया।
पद्मश्री रामकिशोर छीपा ने कहां कि कि इस कॉरोना वायरस महामारी मे अपनी जान पर खेलकर लोगों का जीवन बचाया जा रहा है ऐसे सभी कॉरोना योद्धाओं का हौसला अफजाई कर अभिनन्दन करें, पत्रकारिता लोकतन्त्र का चैथा स्तम्भ है, देश और दुनिया में क्या हो रहा है पल-पल की खबरे सामान्य परिस्थितियों से लेकर विकट से विकट परिस्थितियों में पत्रकारिता अपना कर्तव्य निभाती है, जब लोग दिनभर काम कर रात का विश्राम करते है पर पत्रकारिता कभी आराम नही करती है लोग जब सोते है तो पत्रकारिता जगती है इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हम सब को दिन भर कीआँखों देखी न्यूज कवर कर हम तक पहुँचाती है। इसके अलावा प्रिंट मीडिया लोगों को सुबह जगाती है, इन अल सुबह जगाने वालो में अहम भूमिका समाचार पत्र वितरकों का होता है, समाचार पत्र वितरक गर्मी, सर्दी, बारिश, आंधी, तूफान, जलजला, महामारी व अन्य कठिन परिस्थितियों में सुबह 3 बजे जागकर समाचार पत्र का संकलन कर घर-घर पहुंचाते है, आज इस वैश्विक कोरोना महामारी ने पुरा देश ही नहीं बल्कि दुनिया को अपने जाल में जकड़ रखा है, सब देश अपने अपने स्तर पर इस पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं, प्रशासन द्वारा निर्देश जारी कर घर में रहने की हिदायत दे रखी है इसके बावजूद भी समाचार पत्र वितरक प्रशासन के निर्देशो का पालन करते हुए अपनी जान जोखिम मे डालकर हम और आप तक समाचार पत्र वितरण करता है, जिसमे डाक्टर, नर्स, पुलिस, सैनिक, दमकल, पत्रकार, सफाइकर्मी व अन्य संस्थाओ जो इस वैश्विक महामारी को काबू करने में कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे है उसी प्रकार समाचार पत्र वितरक भी इस विषम परिस्थितियों में कोरोना योद्धा के रूप में है।
कोरोना वॉरियर्स पत्रकारों व समाचार पत्र वितरकों का सम्मान