मालपुरा ।मालपुरा कस्बे में आज रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन द्वारा महायोद्धाओ का महाभिवादन किया गया जिसमें मालपुरा चिकित्सालय पर चिकित्सा अधिकारियों एवं स्टाफ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल सोकरिया, कार्यालय, पुलिस उप अधिक्षक चक्रवति सिंह रोठोड, कार्यालय, एसडीएम राकेश कुमार मीणा, कार्यालय,व्यास सर्कल (मीडियाकर्मी ),सुभाष सर्कल (स्वच्छता दूत), गांधी पार्क (पुलिसकर्मी) पुलिस थाना सहित नगरपालिका अधिकारी
एवं नपा कर्मियों पर राष्ट्र गान के साथ ड्रॉन द्वारा पुष्प वर्षा कर कोरोना महायोद्धाओ की हौसला अप्जाई की गई वही साथ ही रोटे. राकेश कुमार जैन ने जानकारी देते हुए बताया की कल 6 मई को उपखंड के ग्रामीण क्षेत्र थाना लांबाहरिसिंह , पचेवर, डिग्गी के स्वास्थ्य कर्मी , पुलिस कर्मी सहित कोरोना महायोद्धाओ का ड्रॉन द्वारा पुष्प वर्षा कर महाभिवादन किया जाएगा
कोरोना योद्धाओं का किया महाभिवादान रोटरी क्लब कल भी करेगा सम्मान