बगरू। कस्बे में कोरोना महामारी के संक्रमण के खतरे के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की रक्षा और सुरक्षा कर रहे पुलिसकर्मियों को लोगों ने सम्मानित किया, इस दौरान लोगों ने पुलिस कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों को फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया, यूथ फाउंडेशन के राहुल ताम्बी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से दुनिया में हजारों की संख्या में लोग काल का ग्रास बन चुके हैं, एक ओर तो लोग कोरोना वायरस के डर से अपने अपने घरों से निकलते हुए भी कतरा रहे हैं वहीं दूसरी ओर पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी लगातार नागरिकों की सेवा कर रहे हैं, इस दौरान यूथ फाउंडेशन के विष्णु अग्रवाल, राजेश नामा, विशाल मेड़तवाल, अनुज खंडेलवाल, राहुल महाराज सहित अनेक सदस्यों द्वारा पुलिसकर्मी एवं सफाई कर्मियों का माला पहनाकर स्वागत किया।
कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित