दूदू।क्षेत्रीय विधायक बाबूलाल नागर के दिशा निर्देश मैं कोविड 19 महामारी के कारण सम्पूर्ण लोक डाउन होने के कारण गरीब परिवारों को रोजी रोटी का संकट आने से विधायक ने दूदू क्षेत्र के भामाशाहों से करीब 2 करोड़ की राशि एकत्रित कर पूरे विधान सभा मे भोजन सामग्री के किट प्रशासन के माध्यम से वितरण करवाये गए। वहीं आज इसी क्रम में ग्राम पंचायत गाड़ोता के ग्रामीणों व भामाशाहों के द्वारा भी सरपंच गाड़ोता शिवजी राम खुर्डिया की प्रेरणा से 71000 रुपये की राशि एकत्रित कर भामाशाह आपदा राहत समन्वय समिति विधान सभा क्षेत्र दूदू के खाते मैं जमा करवाने के लिए विधायक बाबूलाल नागर को एवं उपखंड अधिकारी राजेन्द्र सिंह शेखावत को भेंट की गई।
क्षेत्रीय विधायक नागर को गाडोता सरपंच कुर्डिया ने 71हजार रुपये की राशी का चेक आपदा राहत समिति को सौंपा ।