मजदूरों को रामरसोइ से कराया भोजन

 मलपुरा ।जयपुर से रोपा पारोली जाने वाले लगभग 20 मजदूरों को राम रसोई परिवार मालपुरा के कार्यकर्ताओं ने गर्मा गर्म भोजन करवाया।
इनमें 9 तो बच्चे थे। पैदल चलकर सुबह से भूखे जयपुर से मालपुरा आने पर इनकी हालत बहुत खराब सी हो गयी थी। भूख के मारे इनके शरीर टूट चुके थे। तहसीलदार अनिल चौधरी, डॉ राजकुमार जी वर्मा की जानकारी पर राम रसोई परिवार मालपुरा के कार्यकर्ताओं ने इनको खाना खिलाकर सुबह का खाना भी पैक करके सुपुर्द किया।