मंदिरों के लिए भोग की सामग्री भेंट कर कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना की


जयपुर .राष्ट्रीय हिन्दू एकता मंच राजस्थान ने आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट के सहयोग से चारदीवारी के विभिन्न मंदिरों में ठाकुरजी के लिए भोग की सामग्री भेंट कर कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना की। राष्ट्रीय हिन्दू एकता मंच राजस्थान के अध्यक्ष कृपाल सिंह चौहान ने बताया कि कफ्र्यू के कारण जिन मंदिरों में भोग की सामग्री की दिक्कत आ रही है उन मंदिरों में कई दिनों से कच्चा राशन भेंट किया जा रहा है। रविवार को सांगानेरी गेट स्थित महालक्ष्मी मंदिर में त्रिनेत्र रोलीवाल और सुभाष सामरिया ने भोग की सामग्री का किट भेंट किया गया। इसके अलावाा एक दर्जन से अधिक मंदिरों में भी किट अर्पित किए गए। आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट के संस्थापक धर्माचार्य विजय शंकर पांडेय ने बताया कि चारदीवारी में करीब एक हजार छोटे मंदिर हैं उनमें सौ से अधिक मंदिरों में भोग की कोई व्यवस्था नहीं हो रही थी। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद भोग के लिए सामान नहीं पहुंचाया जा रहा है। ऐसे में राष्ट्रीय हिन्दू एकता मंच राजस्थान के अत्यंत जरूरत वाले मंदिरों में ठाकुरजी को भोग की सामग्री के किट अर्पित किए गए। किट में आटा, घी, तेल, चावल, मसाले, सैनेटाइजर, मास्क सहित कई अन्य सामग्री शामिल हैं।