पेंटिंग द्वारा कोरोना से लड़ने का संदेश दिया

@दिव्यतरंग   छात्रा नेहा मेहता द्वारा बनाई गई पेंटिंग।


छात्रा ने पेंटिंग बनाकर कोरोना से लड़ने का संदेश दिया
बगरू। छात्रा नेहा मेहता ने कलरफुल पेंटिंग बनाकर कोरोना से लड़ने का संदेश दिया, निकटवर्ती केरियाकाबास निवासी मुकेश मेहता की बेटी नेहा मेहता माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में कक्षा 11 की छात्रा है, लॉकडाउन में अपनी मां के साथ किचन का कार्य सीखने के साथ पेंटिंग बनाकर प्रतिभा को निखारने में जुटी है, उसने आर्ट के माध्यम से कोरोना योद्धाओं और उनके द्वारा चलाए जा रहे जागरूक कार्यक्रमों का खाका खींचा है, कोरोना को हराना है, भारत से भगाना है को प्रदर्शित करते हुए घरों में सुरक्षित रहने की अपील की है, व भारत माता कोरोना को मारते हुये दिखाया है पेंटिंग में, कोरोना वायरस की कड़ी तोड़ो.. पंक्तियों के साथ दान दाताओं को भी प्रेरित किया है।