मालपुरा @दिव्यतरंग
पुलिस थाना परिसर में एडीएम सुखराम खोकर, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिंधु, उपखण्ड अधिकारी डॉक्टर राकेश मीणा, तहसीलदार अनिल चौधरी, पुलिस उपधिक्षक चक्रवर्ती सिंह रोठोड थानाधिकारी रविन्द्र सिंह शेखावत ने राम रसोई परिवार मालपुरा की पहल पर पक्षी परिण्डे लगाए।
समिति को शुभकामनाएं प्रेषित की।