दिव्य तरंग@ रेनवाल मांजी (फागी)कस्बे की ग्राम पंचायत गोहंदी में रविवार को ग्राम के युवाओं की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन कर्ता सूरज यादव कहा कि संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल ब्लड बैंक के सौजन्य से रक्तदान शिविर संपन्न हुआ। अस्पताल की टीम डॉ.अखिल कुमार, श्याम लाल सैनी, अमित देवा, सीताराम शर्मा का सहयोग रहा। रक्तदान शिविर में चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, दूदू वृताधिकारी देवेंद्र सिंह, फागी थाना अधिकारी भंवरलाल वैष्णव, रेनवाल मांजी चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जांगिड़ पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। डॉ अखिल कुमार ने बताया कि शिविर में रक्तदाताओं से 57 यूनिट एकत्र किया। शिविर में वीर तेजाजी ग्राम विकास समिति, अंबेडकर सेवा समिति, सैनी नवयुवक मंडल एवं स्वाधीन युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी सहयोग किया। इस दौरान माधोराजपुरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्योजीराम सिंघानिया, ग्राम विकास अधिकारी श्योनारायण गुर्जर, सूरज यादव, अवधेश शर्मा, गोविंद सहाय, प्रहलाद सैनी, रामफूल यादव, भंवर बुनकर, रोहित राज, सीताराम आदि उपस्थित रहे ।
रक्तदान शिविर में 57 यूनिट ब्लड एकत्र, चाकसू विधायक सोलंकी शिविर में पहुंचे