रोटरी क्लब ग्रीन 5व6 को करेगा कोरोना योद्धाओं का महाभिवादन 

मालपुरा। उपखंड  क्षेत्र में रोटरी क्लब ग्रिन मालपुरा द्वारा करेगा कल कोरोना योद्धाओ का महाभिवादन कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा  प्रातः 09.00 - अस्पताल मालपुरा ,09.30 – कार्यालय ASP, Dy.Sp, SDM,10.30 – व्यास सर्कल (मीडिया) 11.00 – सुभाष सर्कल (स्वच्छता दूत) 11.30 – गांधी पार्क (पुलिसकर्मी), 12.00 – दुग्ध डेयरी (पुलिसकर्मी) 12.15  – पुलिस थाना (पुलिसकर्मी)


एवम 06मई को प्रातः 08.00 – मालपुरा से प्रस्थान 
09.00 – पुलिस थाना (लांबाहरिसिंह)  09.30 अस्पताल, राउमावि (लांबाहरिसिंह)10.00 – पचेवर के लिए प्रस्थान
11.00 – पुलिस थाना (पचेवर) 11.30 – अस्पताल (पचेवर) 12.00 – डिग्गी के लिए प्रस्थान, 12.20 – अस्पताल (डिग्गी)12.40 बजे– पुलिस थाना (डिग्गी मोड) पर होगा ड्रोन से पुष्प वर्षा  करते हुए राष्ट्र गान झनकार सहित से  मनोबल बढ़ाने के लिए योद्धाओं का सम्मान किया जाएगा।