समाज सेवी कर रहे हैं जरूरत मंद को राशन वितरण

 



 


जयपुर। सेवा कि मिसाल बनी समपर्ण संस्था ने लोकोउपकार के तहत कोविड19 के  कोई व्यक्ति भूखा नहीं सोए जिसके चलते लोगों देने की भावना लोगों जिंदा होना जरूरी है जिससे विकट परिस्थितियों  जीवमात्र की सेवा हो सके इसी तरह आज मानसरोवर  मेट्रो स्टेशन के पास  बदरवास के समाजसेवी अर्जुन राम उज्जैनिया , किशन लाल व अनूप कुमार को बदरवास क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारो मे बाँटने के लिए 20 राशन के किट समर्पण संस्था की तरफ़ से भेंट किये ।
   तथा संस्था कार्यालय से सेक्टर 17,19 व 26 , कृष्णा अपार्टमेंट , द्वारिकापुरी के 22 जरूरतमंद चिन्हित परिवारो को संस्था के संस्थापक अध्य्क्ष डॉ दौलत राम माल्या ने किया वितरण।