बगरू। कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए उप जिला कलेक्टर जयपुर शहर जगत राजेश्वर के साथ जगतगुरु धन्ना देवाचार्य ट्रस्ट के महाराज बजरंग दास के द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में ₹100000( एक लाख )का योगदान दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी देवाराम सैनी को उक्त चेक भेंट किया गया।।
सीएम रिलीफ मैं एक लाख की राशी का सौंपा चेक