सीकर।डाॅ.अम्बेडकर विचार मंच समिति के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का शुभारम्भ विधायक हाकम अली ख़ाॅ एवं पुलिस उपअघीक्षक ओमप्रकाश किलानिया ने किया।तथा इस अवसर पर समिति के जिला महामंत्री बी एल शास्त्री ने रक्तदान करके रक्तदान शिविर को संचालित किया।और इस अवसर पर समिति के जिला अध्यक्ष मूल चन्द वर्मा ,ब्लाॅक अध्यक्ष महावीर प्रसाद मेव ,जिला परिषद के पूर्व सदस्य रामस्वरूप महिचा,समिति के मन्त्री श्रवण चौहान,दिनेश बरवड़,प्रेम कुमार दायमा, पूर्व पार्षद एवं समिति के तहसील उपाध्यक्ष महेश महिचा,मांगीलाल मेव शेखीसर समिति के कोषाध्यक्ष व्याख्याता बीरबल चिरानिया , बलवीर धोद , राजकीय अम्बेडकर छात्रावास के अधीक्षक पवन कुमार जी बरवड़,छोटेालाल महिचा सुरेश पंवार सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
रक्तदान शिविर मे 102 यूनिट रक्तदान हुआ।।रक्तदान शिविर रक्तदान करने वाले समिति के जिला महामंत्री बी एल शास्त्री,अजय दायमा,अमर चन्द, दिनेश बरवड़,कयूम,रोहित सैनी,अजीत मिश्रा,जितेन्द्र बरवड़,दीपक छकड़ा,डॉ.दिनेश जागिड,निरंजन शर्मा,राकेश आलडिया,रमेश चौहान,राजेंद्र मेघवाल,मो.ऐवाज,महावीर कल्ला,नरेश महिचा ,रवि चौहान ,सुरेश चिरानिया पार्षद,गोरधन आलडिया सहित सैकड़ो ने रक्तदान किया। शिविर का समापन कोतवाली थाना फतेहपुर के थानाधिकारी उदयसिंह यादव ने किया ।तथा शिविर समापन पर महावीर प्रसाद मेव ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया ।
शास्त्री ने 28 वीं व चावला ने 10 वीं बार किया शिविर में 102 यूनिट रक्तदान हुआ।