दूदू। विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने विधायक बाबूलाल नागर के आग्रह पर उरसेवा में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) स्वीकृत किया गया है। नागर ने बताया कि एक वर्ष मैं क्षेत्र के लिए चिकित्सा विभाग ने पूर्व में जिला अस्पताल दूदू, ब्लड़ बैंक दूदू, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) बोराज खोलने का तोहफा पूर्व में ही दिया जा चुका है और अब उरसेवा में लंबे समय से चल रही मांग को पूरी करते हुए नवीन चिकित्सालय (PHC) की स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह सवा साल के कार्यकाल में एक साथ चिकित्सा विभाग द्वारा जो क्षेत्र की जनता को उपहार में तोफे मिले है वो क्षेत्र के लिए यादगार साबित होंगे।
विधायक ने कोविड19 वायरस गम्भीर महामारी है। सरकार ने जो गाइड लाइन दी है उसकी पालना करे की अपील की और क्षेत्र मैं किसी भी गरीब परिवार के व्यक्ति को भूखा नही सोने दूंगा इसके लिए अबतक लगभग 64 हजार सूखे राशन के पैकिट प्रशासन द्वारा चयन किये गए परिवारों को भामाशाहो के सहयोग से वितरण करवाया है।सरकार ने मेरे विधायक कोष के 2 करोड़ रुपये की राशि खाद्य सामग्री के लिए स्वीकृत कर दी है, जल्दी ही वितरण शुरू कार्य किया जाएगा। यह विशेष तौर पर क्षेत्र के सभी निवासियों से मेरा आग्रह है कोई भी गरीब परिवार प्रशासन द्वारा चयन किये गए सूची से वंचित रह गए है और ऐसे परिवार भूमिहीन ओर अत्यंत गरीब है उन्हें तत्काल ऐसे सभी परिवारों की सूची बनाकर ग्राम पंचायत के सचिव और पटवारी को तथा विकास अधिकारी और उपखण्ड अधिकारी को प्रस्तुत कर देवे उन पात्र गरीब परिवारों को भी सूची में शामिल कराकर राशन वितरण करवाया जाएगा।