टोंक।मातृ दिवस के अवसर पर वाणी संयम अभियान के संस्थापक विपिन कुमार जैन द्वारा ऑनलाइन संकल्प कायर्क्रम के तहत आज अध्यक्ष, रेल लाओ संघर्ष समिति, मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय संयोजक अकबर खान नें अपनी टीम के साथ वर्तमान परिस्थितियों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मातृ दिवस के उपलक्ष्य में माँ पर बने अपशब्द नहीं बोलने का संकल्प लिया मौजूद मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रजेश पाठक, मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष जावेद खांन, अब्दुल सलीम, शाहिद लाहौरी, पटेल भोजाराम गुर्जर, समीर खांन, हरदयाल चौधरी, बरकत अली, शहजाद खांन, इमरान खांन,सहित मौजूद रहे।
वाणी संयम अभियान चलाकर मातृत्व दिवस मनाया