सांगानेर। टीम विधायक अशोक लाहोटी द्वारा वार्ड नं 91 में ताजा सब्जी टमाटर मिर्ची व टिंडे के 300 पैकेट वितरित गए।वितरण के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गिर्राज शर्मा ,अशोक शर्मा , नरेन्द्र बैरवा , हरिनारायण चौधरी गौरव धाकड़ ,रोहित महावर एवम टीम डॉ संजय बड़ोदिया नेे वार्ड क्षेत्र में नियमित जरूरत मंद मदद करने में जुटे हुए हैं।