चाकसू@स्थानीय विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्रमिकों की समस्याएं सुन संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी के चलते रोजगार के संकट जूझ रहे श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए सरकार की ओर से मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षा जल को सहेजने के लिए तलाई व तालाब एवं एनीकट खुदाई, फार्म पौंड, मेडबंदी आदि के कार्य शुरू करवाए गए है।
सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीण श्रमिकों को रोजगार मिल रहा है या नहीं, इसकी पड़ताल के लिए विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने शिवदासपुरा ग्राम पंचायत के ग्राम किल्कीपुरा में मनरेगा कार्य स्थलों पर पहुंचकर राहत कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान सोलंकी ने श्रमिकों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
विधायक ने निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव के उपाय भी बताए ।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने मास्क पहनने, बार_बार साबुन से हाथ मुंह धोने आदि की अपील की। इस दौरान चाकसू विकास अधिकारी ब्रजेंद्र सिंह धाकड़ अवध शर्मा, बंटी पारीक, रमन खण्डेलवाल आदि मौजूद रहे।
विधायक सोलंकी ने किया मनरेगा कार्यों का निरीक्षण