युवाओ ने सिर मुण्डा कर दिया घर पर रहने का संदेश माथे पर बनवाया स्टे होम बना चर्चा का विषय   



फागी। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से विश्वभर में हाहाकार मचा हुआ है। इस महामारी से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर में लॉक डाउन लागू किया हुआ है... इसी के साथ केन्द्र सरकार व राज्य सरकार अनेक प्रकार के हथकंडे अपना रही है... और बार बार आम जन से अपील कर रही है कि सभी देश वासी अपने घर पर ही रहे अगर कोई बहुत जरूरी काम हो तब ही घर के बाहर निकलेऔर लॉकडाउन की पूर्णत: पालन करे देश भर में लॉकडाउन का पालन करने के लिए कई प्रकार के उपाय किये जा रहे है... जैसे प्रशासन द्वारा जगह-जगह बैरीकेट लगाकर, पैंटिंग बनाकर, बैनर बनाकर, रास्ते बंद करके भी लॉकडाउन का पालन करने के लिए जगरूक किया जा रहा हैआम तौर पर सिर के बाल तो सभी लोग सैलून पर कटवाते ही है... लेकिन राजधानी के रेनवाल मांजी में एक रोचक उदाहरण देखने को मिला हैजेके फैमस सेलून के संचालक जीतू सैन ने अपने घर पर ही अपने छोटे भाई की कंटिग कुछ अनोखे अंदाज में की है.जीतू सैन ने अपने छोटे भाई के सिर के बाल काटकर सिर में स्टे होम लिख कर आम जन को घर पर ही रहने का मैसेज देना ही मुख्य लक्ष्य हैऔर साथ ही आम जन से अपील की कि आप सभी अपने घर पर ही रहे... क्योकि इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है।.